Virtual Classes Logo          Virtual Classes
    Read Anytime,Anywhere

विज्ञान के चमत्कार

1-प्रस्तावना -आधुनिक युग विज्ञान का युग कहा जाता है। विज्ञान हमारे जीवन में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है जिससे यह हमारे लिए एक आशीर्वाद बन गया है। विज्ञान के कई अद्भुत चमत्कार हैं जिन्होंने हमारे जीवन को सुखमय और आरामदायक बना दिया है। विज्ञान ने हर क्षेत्र में हमारे जीवन को प्रभावित किया है। इसलिए आधुनिक युग को विज्ञान का युग कहा जाता है।

2-विज्ञान के लाभ -विज्ञान हमारे लिए एक वरदान की तरह है | इसके अविष्कारों ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है |
इसके कुछ अविष्कार जिन्होंने हमारी जिंदगी बदल दी है निम्न हैं -
(क ) बिजली-विज्ञान ने हमें बिजली दी है । यह ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है | बिजली से हमारे घरों में उजाला होता है , कारखानों चलते है । यह हमारे घरों और कार्यालयों को गर्म और ठंडा रखता है।बिजली की वजह से अँधेरी रातें उजालों में बदल गयी हैं | बिजली ने हर क्षेत्र में हमारे जीवन को प्रभावित किया है। आज हम बिना बिजली के एक आरामदायक जीवन नहीं जी सकते हैं । बिजली ने हमारी जीवन शैली ही बदल दी है ।
(ख) मनोरंजन के साधन- विज्ञान ने हमें रेडियो, T. V. , सिनेमा, वीडियोगेम आदि मनोरंजन के कई नए साधन दिए हैं। हम रेडियो में समाचार और गाने सुन सकते हैं । हम टीवी में फिल्म और नाटक देख सकते हैं| हम वीडियो गेम पर गेम खेल सकते हैं।
(ग ) संचार के साधन-विज्ञान ने हमें संचार के कई नए साधन दिए हैं जैसे मोबाइल, टेलीफोन, वायरलेस, इंटरनेट आदि। हम मोबाइल, टेलीफोन और वायरलेस से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं। हम इंटरनेट और मोबाइल से अपने संदेश भेज सकते हैं।
(घ) परिवहन के साधन-विज्ञान ने हमें परिवहन के कई नए साधन दिए हैं जैसे बस, कार, ट्रेन, हवाई जहाज और जहाज आदि। इन साधनों से दूरिया कम हो गयी है| हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जल्दी और आसानी से पहुँच जाते हैं । हम रॉकेट से चांद पर पहुंच गए हैं।
(ड़) परमाणु ऊर्जा- परमाणु ऊर्जा विज्ञान का नवीनतम उपहार है। यह विज्ञान का अद्भुत आविष्कार है। यह ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है। अब हम परमाणु ऊर्जा की मदद से कठिन और असंभव कार्य कर सकते हैं ।
(च) कंप्यूटर- कंप्यूटर से दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन आया है । यह विज्ञान का सबसे अद्भुत आविष्कार है। कंप्यूटर की मदद से आज हम बहुत से काम घर बैठे -२ कर सकते हैं | कंप्यूटर के अविष्कार से ऐसा लगता है जैसे दुनिया हमारी मुठ्ठी मैं आ गयी है कंप्यूटर से हमारे काम बहुत जल्दी हो जाते हैं |


(3) विज्ञान के नुकसान-जैसे हर चीज के दो पहळू होते है वैसे ही विज्ञान का भी एक नकारात्मक पक्ष है । वह है परमाणु बम और अन्य खतरनाक हथियारों का आविष्कार | इनका उत्पाद दुनिया में मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा है | ये हथियार कुछ सेकंड में दुनिया को नष्ट कर सकते हैं। ड़े कारखानों और मिलों ने हमारे वायुमंडल को प्रदूषित कर दिया है । जिससे अब शुद्ध हवा और पानी मिलना और मुश्किल होता जा रहा है।

(4) उपसंहार - विज्ञान से हमारे जीवन को हर तरह से प्रभावित किया है | आज हम अपने जीवन की छोटी से छोटी जरूरत के लिए विज्ञान पर निर्भर हैं | विज्ञान हमारे लिए एक महान आशीर्वाद हो सकता है यदि हम इसका उपयोग रचनात्मक उद्देश्य के लिए करते हैं और यदि इसका उपयोग विनाशकारी उद्देश्य के लिए किया जाता है तो यह एक अभिशाप हो सकता है।
तो हम कह सकते हैं कि विज्ञान एक अच्छा नौकर है लेकिन एक बुरा गुरु है ।