Virtual Classes Logo          Virtual Classes
    Read Anytime,Anywhere

जनसंख्या की समस्या

१-प्रस्तावना- भारत बहुत बड़ा और विशाल देश है। यह आजादी के बाद से कई समस्याओं का सामना कर रहा है जैसे जनसंख्या की समस्या, दहेज़ प्रथा, आतंकवाद की समस्या,रोजगार की समस्या आदि। लेकिन इन सब समस्या के बीच भारत में बढ़ती आबादी की समस्या बहुत गंभीर है । यह भारत की सबसे ज्वलंत समस्या है। चीन के बाद भारत दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। यह हमारी प्रगति की राह में बाधक बन गया है। यह हमारी योजनाओं की असफलता का कारण बन गया है ।

2- जनसंख्या वृद्धि के कारण - इस समस्या के कई कारण हैं। उनमें से कुछ निम्न हैं-
(क) निरक्षरता और अंधविश्वास -हमारे ज्यादातर लोग गांवों में रहते हैं, वे ज़्यदातर अंधविश्वाशी और निरक्षर हैं, उन्हें छोटे परिवारों के फायदे पता नहीं हैं | वे बच्चों को भगवान का आशीर्वाद मानते है और परिवार नियोजन योजना का महत्व नहीं समझते हैं।
(ख) चिकित्सा सुविधाएं -बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के कारण जन्म दर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और मृत्यु दर कम हो रही है ।
(ग ) शिक्षा की कमी- शिक्षा की कमी भी जनसंख्या में वृद्धि का मुख्य कारण है ।
(घ) बाल विवाह बाल विवाह और कम उम्र मैं विवाह भी इस समस्या को बढ़ाते हैं ।


3-जनसंख्या वृद्धि ने नुकसान - जनसंख्या के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है , कई लोग बेघर होकर फुटपाथों पर अपनी जिंदगी गुजार ते हैं,लोग गरीबी रेखा से गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे हैं । ज्यादा बच्चे होने के कारण माता- पिता भी बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर पाते हैं| जनसंख्या वृद्धि के कारण ही हमारी सरकार पांच साल की योजनाओं के लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाती है। कई बार बेरोजगार युवा अपराध का रास्ता पकड़ लेते हैं और न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि सरकार के लिए भी समस्या पैदा करते हैं |

4-जनसंख्या वृद्धि का समाधान- निम्न तरीकों से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं |
(क) शिक्षा का प्रसार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में होना चाहिए।
(ख) लोगों को अपने अंधविश्वासों को छोड़ देना चाहिए ।
(ग) हमें चीन के उदाहरण और एक बच्चे के उनके अभ्यास का अनुसरण करना चाहिए ।
(घ) हमारी सरकार को गरीबों को आगे बढ़ाने और लोगों के स्टैण्डर्ड को बढ़ाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए ।
(ड़ ) वैज्ञानिकों को जनसंख्या के नियंत्रित करने के लिए अधिक उपयोगी और कम हानिकारक उपकरण विकसित करने चाहिए ।

5-उपसंहार -बढ़ती आबादी एक बहुत ही गंभीर समस्या है । हमारी सरकार इस समस्या के समाधान के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अकेले सरकार ही इस समस्या का समाधान नहीं कर सकती । इसलिए हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि वह बढ़ती आबादी की समस्या के समाधान के लिए सरकार की मदद करे। हमें दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, तभी उम्मीद जताई जा सकती है कि भारत जनसंख्या वृद्धि की समस्या से बच जाएगा ।